Nainital weather | नैनीताल का मौसम

Nainital weather , नैनीताल का मौसम

28 साल बाद खोले गाए Nainital Lake के निकासी गेट।क्या है करण?

Nainital weather, Uttarakhand मौसम में चल रही हलचल के कारण उत्तराखंड में स्थित नैनीताल hill station में नैनी झील का जलस्तर मूसलाधार बारिश के करण इतना बढ़ गया है की नैनीताल झील के निकासी गेटों को खोलना पड़ा। पिछले 24 घंटो में नैनीताल में 103 मिली मीटर की बारिश दर्ज़ की गई है, अब तक झील का जलस्तर अपने सामान्य स्तर से 11.3फुट के ऊपर है।

Nainital weather | नैनिताल का मौसम

ब्रिटिश काल से ही झील के मानक तय किए गाए थे, जो 12फूट है। लेकिन बारिश को देखते हुए साल 2022 में 28साल बाद निकासी गेट को खोला गया है। गेटो को फिलहाल 1इंच खोला गया है जिससे जलस्तर को 11.3 फीट तक बनाए रखा जाय । मॉनसून के बाद गेटों को पुनः बंद कर दिया जाएगा।

Nainital weather | नैनिताल का मौसम

नैनीताल का मौसम देखते हुए कई यात्राओं को रोक दिया गया है, यात्रियों को सुरक्षित रहने के आदेश भी दिए गए है, और अगर आप भी नैनीताल की वादियों का लुफ़्त उठाने निकल रहे है तो अभी यात्रा रोक दे, तथा जब तक tourism development कोई निर्देश न जारी करे तब तक उत्तराखंड यात्रा पर न निकले।

Nainital weather | नैनिताल का मौसम

Read this:-Trekking in Uttarakhand | उत्तराखंड के खूबसूरत ट्रेक

यह जानकारी अपने ज्यादा से ज्यादा शेयर करे जिससे दूसरो को भी मदद मिले।