Romantic Hill Stations In India | रोमांचित हिल स्टेशन

Romantic Hill Stations In India - हिल स्टेशन

Romantic Hill Stations In India, में आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे हिल स्टेशन की जहां की खूबसूरती आपको और आपके साथी को रोमांचित कर देगी।किसी ने खूब कहा है, अपने जीवन साथी के साथ हर लम्हा खूबसूरत लगता है | एक दूजे के साथ एकांत में समय बिताना आपको एक दूसरे के और करीब लाता है | ठंडा मौसम, गरमा-गरम कॉफ़ी, और बर्फीले पहाड़ आपके प्रेम में चाशनी घोलते है | तो देर किस बात की, अगर आप भी अपने प्रेमी के साथ अकेले में, बिना किसी रोक-टोक के वक्त बिताना चाहते है, Romantic Hill Stations In India की इस सूची पर एक नज़र डालें।

River Rafting - River Rafting Meaning in Hindi

हर कोई चाहता है कि अपना कीमती समय हिल स्टेशन पर बिताया जाय क्यों कि यह के नजारे और मौसम touriests के दिलों में उतर जाते है। यहीं वजह है कि जब भी पर्यटकों को मोका मिलता है वो Uttarakhand से लेकर Himachal और कश्मीर से लेकर केरल तक के हिल स्टेशन की सैर पर निकल पड़ते है।

हिल स्टेशन

आज कल की जिंदगी में हर कोई थोड़ा वक्त निकाल कर कही न कही घूमने जाता है,और वो सोचता है कोई ऐसे जगह जाया जाए जहां सुकून के साथ साथ मौसम भी सुहाना हो। इसी लिए जब भी सैलानीयो को मौका मिलता है तो वो हिल स्टेशनों की तरफ निकल पड़ते है, और ज्यादातर उत्तराखंड, हिमाचल और कश्मीर की सैर पर ही जाना पसंद भी करते है, क्यों की ये जगहें सैलानीयो के दिल में उतर चुकी है। भारत में एक से खूबसूरत एक हिल स्टेशन हैं, जिनके विदेशी भी मुरीद हैं।


Romantic Hill Stations In Hindi, हिल स्टेशन

 क्यों सैलानियों को इतने भाते हैं हिल स्टेशन?

हिल स्टेशन सैलानियों की पहली पसंद होती है। हिल स्टेशनों पर आप घूमने के साथ साथ प्रकृति को करीब से देखते हैं और उसकी गोद में बैठकर सुकून भरा वक्त बिताते हैं. कई लोग हिल स्टेशनों में जाकर लंबी नेचर वॉक करते हैं और यहां कैंपिंग और ट्रैकिंग एक्टिविटी को अंजाम देते हैं. हिल स्टेशन सैलानियों को भीतर से रिफ्रेश कर देते हैं और यहां उनको दूर-दूर तक फैले जंगल, पहाड़ और वादियां दिखती हैं जो हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र रही हैं. हर व्यक्ति को पहाड़, प्रकृति, नदी, झरना और वादियां भाती हैं।

हिल स्टेशनों की सैर के जरिए सैलानी खूबसूरत झीलों, पहाड़ियों, वादियों, चोटियों, जंगलों और तालाबों को देख सकते हैं. वैसे भी भारत में कई प्रदेश ऐसे हैं, जहां की हरियाली और प्राकृतिक खूबसूरती पर्यटकों को बांध लेती है. हिल स्टेशनों में आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ एन्जॉय कर सकते हैं और कई एडवेंचर्स एक्टिविटी में भी हिस्सा ले सकते हैं. यहां पैराग्लाइडिंग कर सकते हैं. यहां हम आपको 10 हिल स्टेशनों के बारे में बता रहे हैं, जहां का आप टूर बना सकते हैं।

Romantic Hill Stations In Hindi, हिल स्टेशन

Romantic Hill Stations In India - हिल स्टेशन

1-शिमला
2-नैनीताल
3- मुन्नार 
4-दार्जलिंग 
5-श्रीनगर 
6-ऊटी 
7-मनाली 
8-गुलमर्ग 
9-शिलांग 
10-महाबलेश्वर 

FAQ

Q1-Which is the best hill station in India to visit?
Ans- Srinagar is set apart as the best hill station in India by numerous vacationers. Cuddled on the banks of the Jhelum Waterway, it has the acclaimed Dal Lake as its significant fascination.

Q2- गर्मी में कौन सा हिल स्टेशन ठंडा रहता है?
Ans- गर्मियों में उत्तर भारत के हिल स्टेशन ठन्डे रहते है, यहाँ आप उत्तराखंड , हिमाचल , जम्मू और कश्मीर घूमने जा सकते है , जिससे आप अपने परिवार और अपने दोस्तों के साथ सुकून से समय बिता सके.

Q3- भारत में सबसे ज्यादा हिल स्टेशन किस राज्य में है?
Ans- भारत में सबसे ज्यादा हिल स्टेशन हिमालयी राज्य जम्मू और कश्मीर , हिमाचल, उत्तराखंड और पर्वोत्तर राज्यों में

Q4- अंग्रेजों ने हिल स्टेशन क्यों बनाया?
Ans- अंग्रेजो ने गर्मी से बचने के लिए भारत में हिल स्टेशनो का निर्माण किया था , ब्रिटिश काल में इनको समर ओरिएंट्स भी कहा जाता था, अंग्रेज यहाँ अपने परिवार क साथ वनस्पतियो का आनंद लेने आते थे