Uttarakhand weather: मौसम विभाग केंद्र देहरादून ने जारी की चेतावनी।
मौसम विभाग ने देर रात शनिवार 8 अक्टूबर को चेतावनी जारी करते हुए कुमाऊं मण्डल के कुछ हिस्सों को yellow zone घोषित किया है, तथा गढ़वाल मंडल के कुछ हिस्सों में भी गरज के साथ बारिश की आशंका जताई है।
बारिश के चलते काफी सड़के, तथा रास्ते टूट फूट गए है जिससे कई इलाकों से संपर्क भी टूट चुका है, ऐसे में दिक्कत उन यात्रियों के लिए पैदा हो गई है जो चार धाम जैसे यात्राओं और Offbeat places में घूमने के शौकीन थे या तो वे वह फस जाते है या फिर जा नहीं पाते।
ऐसे में यात्रा करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, और खतरनाक भी है। फिलहाल अभी पहाड़ी यात्राओं को रोक दे , साउथ इंडिया की तरफ भी कैसे ऐसे कमल के स्थान है। चाहे तो उनकी सैर कर सकते है।
इन सब चीजों से बचने के लिए एक रास्ता यह है की जब भी घूमने का प्लान बनाए तो monsoon में न बनाए बाकी महीनो में घूमने निकले, जिससे आप सुरक्षित यात्रा कर पायेंगे।